मशहूर फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' की जोड़ी अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और अभिनेता देव पटेल के बीच अब भले रोमांटिक रिश्ता न हो, लेकिन फ्रीडा कहती हैं कि वे अभी भी 'जिगरी दोस्त' हैं। दोनों के बीच छह साल तक रिश्ता रहा। पिछले साल सितंबर में दोनों की राहें जुदा हो गई, लेकिन फ्रीडा कहती हैं कि वे अभी भी एक-दूजे के करीब हैं।
फ्रीडा (30) ने कहा, मैं और देव जिगरी दोस्त हैं। यह रिश्ता कभी नहीं बदलने वाला। उन्होंने जोर दिया कि वह और पटेल (24) उनकी राहें जुदा होने की वजहों को जानने की कोशिश कर रहे और और उनका सामना कर रहे हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार, फ्रीडा ने 'यूएस टुडे' समाचारपत्र को बताया, हर किसी को अपने छोटे-छोटे रहस्यों को जानना होता है। उनकी अपनी निराशाएं व हैरानियां होती हैं। वे सभी जिंदगी का हिस्सा होती हैं...लेकिन "मेरे साथ यह क्यों हुआ? या सब ठीक हो जाएगा या यह नहीं हो सकता", इन सब सवालों से भागकर आपको इनके जवाब खोजने में मदद नहीं मिलने वाली।
उन्होंने कहा, इसलिए हम इन सवालों का डटकर सामना कर रहे हैं।
आज भी 'जिगरी दोस्त' हैं फ्रीडा और देव पटेल
Saturday, April 11, 2015 16:30 IST


