हिंदी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' जैसी दिलेर फिल्म के निर्माण के लिए फिल्मकार शोनाली बोस की सराहना की।
अमिताभ (72) बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थे, जहां बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान से विभूषित किया गया।
उसके बाद अमिताभ ने फिल्म 'मार्गरीटा विद ए स्टॉ' की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में रुकने का फैसला किया। ने ट्विटर पर लिखा, "शोनाली बोस.. 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' एक संवेदनशील, बेहतरीन और दिलेर फिल्म है।"
शोनाली की फिल्म में अभिनेत्री कल्कि कोच्लिन ने मार्गरीटा की मुख्य भूमिका निभाई है, जो सेरेब्रल पाल्सी की शिकार है। फिल्म में अभिनेत्री रेवती ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है। अमिताभ के लिए यह पहला अवसर नहीं है, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी युवा प्रतिभा की तारीफ की है। इससे पहले भी वह अभिनेता आयुष्मान खुराना को फिल्म 'दम लगा के हईशा' में शानदार भूमिका के लिए खत लिखकर बधाई दे चुके हैं।
Saturday, April 11, 2015 18:30 IST