Bollywood News


​​अब अबु धाबी के रेगिस्तान में वरुण के साथ रोमांस की तैयारी में जैकलीन फर्नांडिस

​​अब अबु धाबी के रेगिस्तान में वरुण के साथ रोमांस की तैयारी में जैकलीन फर्नांडिस
​जैकलीन फर्नांडिस के फ़िल्मी करियर की गाडी को फिल्म 'किक' से किक स्टार्ट मिल गई है और उनकी झोली में एक के बाद एक कर के फ़िल्में गिर रही हैं।

पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीस​ जो इन दिनों करण जौहर की फिल्म​ ​'ब्रदर्स'​ ​की शूटिंग​ ​कर रही है, जल्द ही इस फिल्म से फ्री हो जाएगी। सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के बाद वह वरूण धवन के साथ​ ​भी रोमांस करती नजर आ सकती हैं।

जैकलीन​ और वरुण जिस फिल्म में साथ नजर आएँगे वह फिल्म 'ढिशुम' जिसकी शूटिंग अबू धाबी में होगी। अबु धाबी में यह शूटिंग कार्यक्रम 20 दिनों का​ ​होगा।खास बात ये है कि यहाँ दोनों के बीच काफी रोमांटिक सीक्वेंस शूट​ ​होने​ ​जा रहे हैं। सुनने में आया है कि जैकलीन इस फिल्म के लिए हिंदी सीखने में बहुत मेहनत कर रही हैं।

End of content

No more pages to load