इन दिनों सेल्फी लेने का भूत हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल में अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी पोस्ट की। इसमें वह छुट्टियां मनाते दिखे।
अर्जुन (29) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी साझा की। इस सेल्फी में वह बिना कमीज के दिख रहे हैं। उन्होंने धूप का चश्मा लगाया हुआ है और एकदम बेफ्रिक नजर आ रहे हैं।
अर्जुन ने सेल्फी के साथ लिखा, "हॉलीडे सेल्फी लेने का भूत सवार है। इससे बचना मुश्किल है। आराम फरमाया, ऊर्जा ली और अब तैयार हूं। चलो चलें।"
Monday, April 13, 2015 13:30 IST