माजा के नए ब्रैण्ड अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उन्हें आम बेहद पसंद है और जब वह बच्चे थे, तो उन्हें फलों का राजा आम शैतानियां एवं शरारतें करने से रोकने में एक प्रलोभन की तरह काम करता था।
वरुण ने एक बयान में कहा, "हर भारतीय ने माजा के साथ कुछ न कुछ शरारतें या मजा किया होगा। मैं भी इससे अछूता नहीं हूं। मुझे याद है कि मुझे बचपन में कैसे शरारत करने से रोकने के लिए माजा के मजेदार एवं रसीले आम से लालच दिया जाता था।"
वरुण का कहना है कि माजा का ब्रांड एम्बेसडर बनना एक सम्मान की बात है। माजा के नए विज्ञापन की थीम भी 'हर मौसम आम, हर मौसम लव' ही है।इसके नए विज्ञापन में वरुण और बॉलीवुड के 'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर नजर आ रहे हैं।
वरुण को ब्रांड व विज्ञापन का एम्बेसडर बनाने के बारे में कोका कोला इंडिया एंड साउथ वेस्ट एशिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एवं कमर्शियल) देबब्रत मुखर्जी ने कहा, "उनकी (वरुण) छवि और व्यक्तित्व माजा के ब्रांड समीकरण के साथ एकदम फिट बैठते हैं।"
बचपन में मेरी शैतानियाँ रोकने के लिए आम का लालच दिया जाता था: वरुण
Wednesday, April 15, 2015 13:30 IST


