अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा मुंबई के बांद्रा इलाके में समुद्र का दीदार कराने वाला एक घर खरीदकर फूले नहीं समा रही हैं। वह कहती हैं कि मुंबई नगरी में अपने लिए एक घरौंदा बनाना उनका सपना था।
परिणीति सोमवार को एक कार्यक्रम में कपड़ों के ब्रांड सियाराम की पहली महिला एंबेस्डर घोषित की गईं। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे आखिरकार मेरा घर मिल गया और मैंने इसे खरीद लिया। मैं मुंबई में एक घर खरीदने के लिए मरी जा रही थी। भगवान की दुआ से यह आखिरकार हो गया।"
उन्होंने कहा, "यह बांद्रा में समुद्र का दीदार कराने वाला खूबसूरत सा अपार्टमेंट है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।"
बांद्रा में इसी काम्प्लैक्स में अभिनेत्री प्रीति जिटा का भी अपार्टमेंट है।
Wednesday, April 15, 2015 16:30 IST