22 मई को रिलीज हो रही कंगना रनोत की फिल्म `तनु वेड्स मनु` का एक बेहद मनोरंजक ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में कंगना ने डबल रोल में एक तरफ राजा अवस्थी यानी जिमि शरजील और दूसरी तरफ मनु यानी माधवन समेत पूरे परिवार के नाक में दम किया हुआ है।
आनंद एल आर राय द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ से पहले खत्म हुई थी। ट्रेलर में दिखाया गया है कि तनु को अपना पति मनु बिलकुल भी पसंद नहीं है, क्योंकि वह तो फ़िल्मी हीरो जैसे पति की दीवानी है। वहीं इस बार तनु के पती की भूमिका निभा रहे मनु को उसकी ही एक और लड़की कुसुम से प्यार हो जाएगा।
एक और खास बात यह कि फिल्म के एक किरादर में कंगना रनोत यानी कुसुम हरयाणवी बोलती नजर आ रही है। कुल मिलकर फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसे देख कर खुद ब खुद फिल्म देखने में रूचि बढ़ जाती है।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvd0dHbXlhdXJqQUk=
Wednesday, April 15, 2015 14:30 IST