Bollywood News


​उप्स 'बालवीर' में दुष्ट परी के किरदार में नजर आएंगी​ क्यूट सी ​अमृता राव?

​उप्स 'बालवीर' में दुष्ट परी के किरदार में नजर आएंगी​ क्यूट सी ​अमृता राव?
​टेलीविजन धारावाहिक 'बालवीर' में अभिनेत्री अमृता राव नजर आ सकती हैं। इसमें परी के किरदार के लिए उनसे संपर्क किया गया है, जो नकारात्मक भूमिका है। सूत्रों के अनुसार, 'बालवीर' की कहानी में परी के किरदार के साथ एक नया मोड़ आने वाला है। परी बेहद मजबूत है और उसके पास घातक शक्तियां हैं।

बताया जाता है कि शो के निर्माता मुख्य भूमिका के लिए अमृता से संपर्क में हैं। यदि सबकुछ ठीक रहता है तो वह इस शो में परी की नकारात्मक भूमिका में नजर आ सकती हैं। यह पहली बार होगा जब अमृता किसी शो में नकारात्मक भूमिका निभाएंगी।

अमृता (33) ने 'इश्क विश्क', 'वेलकम टू सज्जनपुर', 'विवाह' और 'सत्याग्रह' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अगली फिल्म 'द लीजेंड ऑफ कुणाल' है।

End of content

No more pages to load