'कसूर' और 'वाटर' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी इंडो-कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे ने कनाडा के स्वास्थ्य एवं कल्याण संबंधी ब्रांड ग्रीनीचे से हाथ मिलाया है। वह कहती हैं कि वह खुश हैं कि 'वेलनेस गुरु' बनकर वह लोगों के साथ ऑनलाइन तरीके से स्वास्थ्य टिप्स साझा कर पाएंगी।
ग्रीनीचे शाकाहारी चीजों से तैयार एक संपूर्ण प्राकृतिक स्वास्थ्य उत्पाद ब्रांड है। लीजा इसकी वेलनेस गुरु (स्वास्थ्य गुरु) नियुक्त की गई हैं। वह लोगों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स देने और एक स्वस्थ जीवनशैली का प्रचार करने में मदद करेंगी।
लीजा ने एक बयान में कहा, "मैं ग्रीनीचे नेचुरल्स के स्वास्थ्य गुरु की खास भूमिका में सामने आकर गौरवान्वित हूं। कैंसर उत्तरजीवी होने के नाते मैंने स्वयं को पोषण, स्वस्थ विकल्पों और कल्याणकारी तकनीकों के माध्यम से भली-चंगी किया है। मैं अब ऑनलाइन टिप्स साझा कर और विशेष वीडियो के जरिए दूसरे लोगों को उनकी जिंदगी पूरी तरह जीने में मदद कर सकती हूं। आशा करती हूं कि ये सब चीजें जिंदगी को लेकर आपके जुनून को बढ़ाएंगी।"
लीजा इस वक्त 'इश्क फॉरेवर' फिल्म में व्यस्त हैं। जी टीवी के प्रोग्रामिंग हेड नमित शर्मा ने एक बयान में कहा, "हम इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं कि शूटिंग के दौरान वह गर्मी के संपर्क में न आएं और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। सेट एयर-कंडीशनर से युक्त है।"
Thursday, April 16, 2015 18:30 IST