Bollywood News


​सुनील ग्रोवर को ​'​गब्बर इज बैक​'​ से ​हैं काफी उम्मीदें

​सुनील ग्रोवर को ​'​गब्बर इज बैक​'​ से ​हैं काफी उम्मीदें
​छोटे पर्दे पर गुत्थी के किरदार से घर-घर में पहचान बना चुके हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर जल्द ही हिंदी फिल्म 'गब्बर इज बैक' में दिखाई देंगे। उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म से फिल्म जगत में उन्हें नया मुकाम मिलेगा।​

​ सुनील ने बताया​, "मैं इस फिल्म को अपने करियर का अहम मोड़ समझता हूं और मुझे उम्मीद है कि यह अन्य फिल्मों में मेरे लिए दरवाजे खोलेगी। इसे लेकर मैं बहुत ही बैचेन​, लेकिन आश्वस्त हूं।​"​​

​​ फिल्म में अपने किरदार के बारे में सुनील ने कहा, ''इस फिल्म में एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म में मेरी नकारात्मक भूमिका नहीं है।'' 'गब्बर इज बैक' का निर्देशन कृष और निर्माण संजय लीला भंसाली तथा वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और श्रुति हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक मई को रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load