Bollywood News


​क्यूँ किया तुने ऐसा: ​​'एनएच10' देख ​​​दर्शन से​ सख्त​ नाराज हैं ​उनकी ​माँ?​

​क्यूँ किया तुने ऐसा: ​​'एनएच10' देख ​​​दर्शन से​ सख्त​ नाराज हैं ​उनकी ​माँ?​
​'मैरी कॉम' में एक विनम्र और सहायक पति की भूमिका निभाने वाले दर्शन कुमार ने 'एनएच10' में एक क्रूर हरियाणवी भाई की भूमिका निभाई है। भले ही उनके इस किरदार को आलोचकों और प्रशंसकों ने सराहा हो, लेकिन खुद दर्शन कुमार की माँ ने थियेटर में अपने लाडले को नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा को चियर्ज़ किया।

कहा जा रहा है कि दर्शन कुमार की माँ सिल्वर स्क्रीन पर उनके इस रूप के देखकर बेहद अपसेट हैं। कहा जा रहा है जब दर्शन की माँ थियेटर में 'एनएच 10' देख रही थी और दर्शन अनुष्का को पीट रहे थे तो वह भी दूसरे दर्शकों के साथ मिलकर अनुष्का को ही चियर्ज़ कर रही थी।​​

एक आंतरिक सूत्र ने खुलासा किया है कि दर्शन कुमार के माता-पिता फिल्मों के इतने शौक़ीन नहीं हैं। लेकिन वह भी दर्शन की फिल्म 'एनएच10' देखने के शौक़ीन थे। दर्शन कुमार के पिता अपने पूरे परिवार समेत पड़ोसियों के लिए भी टिकेट लेकर आए और अपने बेटे की परफॉर्मेंस पर बेहद गर्व महसूस कर रहे थे। लेकिन उनकी माँ दर्शन से बहुत गुस्सा थी। सिर्फ इतना ही नहीं वह इस बात से भी खुश थी कि अनुष्का ने दर्शन को स्क्रीन पर मार डाला।"

जब दर्शन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी माँ ने फिल्म देखने के बाद से लेकर अब तक बात नहीं की है। उन्होंने कहा, "वह बहुत परेशान हैं कि मैंने एक महिला पर इस तरह से हाथ उठाया। उन्होंने मुझसे यह कहकर बात करने से इंकार कर दिया है कि मैं किसी महिला के साथ ऐसा व्यव्हार कैसे कर सकता हूँ, भले ही वह स्क्रीन पर ही क्यों ना हो। अब मुझे इस तरह के किरदार दोबारा न करने की सख्त हिदायत दी है।

End of content

No more pages to load