अभिनेता अरशद वारसी राजनीतिक व्यंग्य वाली फिल्म 'वेलकम टू कराची' में नजर आएंगे। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ब्रिटेन व इंदौर में हुई है। अरशद का मानना है कि जब तक भारत-पाकिस्तान के नेता कोशिश नहीं करेंगे, तब तक दोनों मुल्कों के लोगों के चाहने से कुछ नहीं होने वाला।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत और पाकिस्तान को साथ मिलकर फिल्म की शूटिंग करने का समय है? जवाब में अरशद ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को मिलकर शूटिंग करनी चाहिए। ऐसा होना चाहिए। हमें वहां शूटिंग करने में निपुण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये सब इच्छाएं हैं और लोग इन्हें चाहते हैं। देश को चलाने वाले जब तक अपना नजरिया नहीं बदलेंगे, तब तक कुछ नहीं बदलने वाला। हम क्या चाहते हैं, हमारी क्या इच्छाएं हैं, इससे कोई मतलब नहीं है। आशीष आर. मोहन निर्देशित 'वेलकम टू कराची' में अभिनेता जैकी भगनानी व अभिनेत्री-डांसर लॉरेन गॉटलिएब भी हैं। फिल्म 21 मई को रिलीज होनी है।
Saturday, April 18, 2015 18:30 IST