Bollywood News


​सलमान के नक्शे कदम पर अक्षय कुमार

​सलमान के नक्शे कदम पर अक्षय कुमार
​अक्षय कुमार जो हाल ही में पटियाला के एक गांव में अपनी फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूटिंग कर रहे थे उन्होंने उस गांव के सभी घरों पर पेंट करना पड़ा। संगरूर जिले के इस गाँव मालोमाल का अक्षय और उनकी इस फिल्म की टीम ने पूरा मेकओवर कर डाला।

एक सूत्र का कहना है, "इस गांव की गलियों को पुराना लुक देने के लिए लाल, संतरी, और पीले चमकीले रंगों से रंगा गया है। दरअसल फिल्म की टीम अपनी फिल्म को गांवों वाला पारम्परिक लुक देना चाहती थी।"

​यूनिट के एक सदस्य ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, "मालोमाल गांव के ये माकन अच्छे हालातों में नहीं थे और उन्हें ताजे लुक की जरूरत थी। जब गांव वालों ने अपने गांव को इस तरह से पेंट होते हुए देखा तो वे बेहद खुश हो गए और इसी ख़ुशी में उन्होंने फिल्म की टीम को पंजाबी खाने की दावत दी।"

​वहीं इस से पहले जनवरी में सलमान खान ने भी कर्जत में अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए गाँव के घरों पर पेंट किया था।

End of content

No more pages to load