-
बॉलीवुड अभिनेता जो अपने जीवन में कम से कम एक बार गए हैं जेल!
जेल की सजा काटना गर्व की बात नहीं है और बॉलीवुड व जेल यात्राओं का पुराना नाता रहा है| ऐसे कई फ़िल्मी सितारे में जो अपने करियर या जीवनकाल में किसी न किसी जुर्म, या इलज़ाम के कारण जेल जा चुके हैं| कुछ ऐसे में जिनका इससे ऐसा नाम खराब हुआ की आज तक उनके नाम पे लगे दाग मिट नहीं पाए हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिनके नाम पे लगे सभी दागों के बाद भी लोगों ने उन्हें सर-आँखों पर बिठाया और बिठाए रखा| तो आज डालते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सितारों पर नज़र जो अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार गए हैं जेल|
-
-
-
-
-
-
-
-
3. सलमान खान:
बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक, सलमान खान ने अपनी युवावस्था को एक बदमाश के रूप में जिया, जबकि बाद में वह अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन द्वारा की गयी समाज सेवा के कारण सबसे अधिक प्रशंसा पाने वाले सितारों में से एक बन गए। सलमान अब भी दो गंभीर मामलों में शामिल है; एक हिट एंड रन केस और दूसरा राजस्थान में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान ब्लैकबक का शिकार करने का|
-
-