-
बॉलीवुड की बेहतरीन क्लासिक कॉमेडी फ़िल्में!
बॉलीवुड ने अपनी मजेदार कॉमेडी फिल्मों से हमें हंसाने का काम बखूबी किया है| इन फिल्मों ने हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ तनाव कम करने का काम भी किया है और आज भी करती हैं| वैसे तो कॉमेडी के नाम पर बॉलीवुड में कई दमदार फ़िल्में हैं लेकिन कुछ ही ऐसी फ़िल्में हैं जिन्हें रिलीज़ हुए चाहे जितने साल हो चुके हैं मगर उन्हें बार-बार देख कर हमारा मन नहीं भरा| तो आज नज़र डालते हैं बॉलीवुड की उन क्लासिक फिल्मों पर जिन्हें आप बार-बार देख सकते हैं|
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
2. चश्मे बद्दूर (1981)
चश्मे बद्दूर एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें फारुख शेख और अन्य लोगों द्वारा मज़ेदार अभिनय किया गया था। फिल्म तीन लड़कों की कहानी है जिन्हें एक ही लड़की से प्यार हो जाता है और वे उसका दिल जीतने में लग जाते हैं| 80 के दशक के शुरुआती दिनों में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक परफेक्ट कॉलेज कॉमेडी थी।
-
1. पड़ोसन (1968)
यह हल्की-फुल्की क्लासिक कॉमेडी फिल्म हिंदी फिल्म उद्योग की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। इसकी कहानी भोला (सुनील दत्त) और उसकी प्रेमिका बिंदु (सायरा बानो) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म शानदार परफॉरमेंसेस और संगीत से भरी है, विशेष रूप से किशोर कुमार का मशहूर गाना 'मेरी प्यार बिंदू'।