-
2020 में सबसे ज़्यादा सर्च किये गए बॉलीवुड सितारे (फीमेल)
साल 2020 कुछ ऐसा रहा है जैसा हम में किसी ने भी सोचना तो ददूर अपने सपनों में नहीं देखा होगा| बॉलीवुड में भी इस बार एक अलग ही दृश्य देखने को मिला| सुशांत सिंह राजपुर की मौत से लेकर अमिताभ और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों की फिल्मों के पीटने से छोटे-छोटे मगर दमदार कलाकारों के काम को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पहचान मिलने तक सब कुछ बिलकुल ही अलग रहा| कोई ज्यादा मशहूर हुआ तो किसी की पॉपुलैरिटी घटती नज़र आई और इसी बीच इन्टरनेट सर्च के मामले में आखिर कौन से बॉलीवुड सितारे आगे आए और कौन पीछे गए, आइए ज़रा डालें उस पर भी एक नज़र| (सौजन्य: याहू)
-
10. सारा अली खान:
सारा अली खान सिर्फ पटौदी खानदान की वारिस और अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी भारी-भरकम फैन फॉलोइंग के लिए भी जानी जाती हैं| इस साल सारा ड्रग्स मामले को लेकर भी चर्चा में आई और इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटीज़ के मामले में सारा दसवें स्थान पर रही|
-
-
-
-
-
-
-
-
2. कंगना रनौत:
कंगना साल की शुरुआत से ही राजनेताओं पर हमला बोलती रही और पूरा साल चर्चा में रही| कंगना महाराष्ट्र सर्कार, शिवसेना नेताओं और उद्धव ठाकरे से अपनी जुबानी जंग को लेकर भी विवादों से घिरी रही जब उनका मुंबई स्थित ऑफिस बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया था| अभी भी वे किसानों के प्रदर्शन पर अपने बयानों को लेकर विवादों से घिरी हुई हैं|
-
1. रिया चक्रवर्ती:
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में कई संगीन आरोपों से घिरने वाली उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इस सूची में पहले स्थान पर हैं| उनसे सी बी आई से लेकर एनसीबी तक कितनी ही एजेंसीज ने पूछताछ की और ड्रग्स के आरोप साबित होने पर उन्हें और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने अरेस्ट भी कर लिया था| रिया और उनके भाई शोविक को एक महीने से ज्यादा समय मुंबई की भायखला जेल में बिताना पड़ा था|