-
एल्फ ऑन द शेल्फ चैलेंज में मज़ेदार तस्वीरें शेयर करने वाले बॉलीवुड सितारे
सोशल मीडिया और इन्टरनेट के ज़माने में आये दिन कोई न कोई नया ट्रेंड या फिर सोशल मीडिया चैलेंज शुरू हो ही जाता है| हाल ही में ऐसा ही एक ट्रेंड सोशल मीडिया पर शुरू हुआ जिसका नाम है 'एल्फ ऑन स शेल्फ' चैलेंज| इस चैलेंज में सितारों ने अपने नाम के साथ रिदम करने वाले सितारों या मशहूर हस्तियों के साथ तसवीरें साझा की| इस चैलेंज हॉलीवुड समेत बॉलीवुड सितारे भी हिस्सा लेते दिखे और अपनी मज़ेदार तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करते दिखे| तो आइये आज एक नज़र डालें उन बॉलीवुड सितारों पर जिन्होंने इस चैलेंज में लिया हिस्सा|
-
-
-
-
-
-
-