-
2020 में सबसे ज्यादा देखे गए टॉप 10 टीवी शोज़!
2020 की शुरुआत में तो हमें कुछ ऐसे टीवी शोज़ देखने को मिले जिनहें रेटिंग्स भी अच्छी मिली जैसे की 'बिग बॉस' व 'कुंडली भाग्य'| मगर कुछ ही महीने के बाद कोरोना के कारण इन सब शोज़ की शूटिंग रुक गयी| मगर अच्छी बात ये हुई की दर्शकों को उनके पुराने पसंदीदा टीवी शोज़ देखने को मिले| लोगों को रामायण, महाभारत, देख भाई देख, सर्कस और ऐसे कई टीवी शोज़ देखने को मिले और पुरानी यादों को वापस जीने का मौका भी मिला| तो आइये ज़रा एक नज़र डालें इस साल टीवी पर सबसे ज्यादा बार देखे गए टीवी शोज़ पर|
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
1. रामायण:
रामानन्द सागर की रामायण जब टीवी पर वापस आई तो देश भर में बच्चों से लेकर बूढों तक हर कोई इसे देखने के लिए उतना ही उतावला हो उठा जितना कई दशक पहले इसके प्रसारण के समय लोग हुए थे| दूरसर्षण पर प्रासारित हुआ ये शो दुनिया का सबसे ज्यादा देखा गया टीवी शो बन गया जिसे 77 मिलियन यानी 7.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया|