बॉलीवुड युवा अदाकारा सारा अली खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए शुरू की हार्ड बॉक्सिंग ट्रेनिंग!

बॉलीवुड युवा अदाकारा सारा अली खान ने इस प्रोजेक्ट के लिए शुरू की हार्ड बॉक्सिंग ट्रेनिंग!
सारा अली खान बड़े ही कम समय में बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं| सोश्ल मीडिया पर उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेताब रहते हैं और ये बात सारा भी बखूबी जानती हैं, इसीलिए फैन्स को कभी निराश नहीं करती हैं| हिंदी सिनेमा की चुलबुल अदाकारा सारा अली खान हमेशा अपनी निज़ी जिंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है| वर्तमान समय में उनकी चर्चाओं का कारण बॉक्सिंग रिंग से उनका हार्ड वर्कआउट वीडियो बना हुआ है|

सारा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर किया है| इसमें वह अपने बॉक्सिंग कोच नविन के साथ जबरदस्त पंचिंग का अभ्यास करती दिखाई दे रही हैं| वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है "चाहे कुछ भी हो, आपको खुद को ऊपर खींचना ही होगा 🙌, और अगर आप कर सकते हैं - सचमुच - तो अपनी क्षमता का प्रदर्शन करें - सचमुच 😆💪, #काम जारी है, @एंटीग्रेविटी क्लब, @बंटी_05, @बॉक्सिंगकोच_नविन"| देखिये एंटीग्रेविटी क्लब के बॉक्सिंग रिंग में सारा का जलवा:



सारा अली खान के फैन्स कमेंट बॉक्स में उनके अगले एक्शन प्रोजेक्ट की जानकारी माँगा रहे हैं| सोश्ल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया में "मज़बूत औरत 👠, शानदार 😍🙌💖💫🔥, जय केदारनाथ 🔥🔥🔥, मेरा प्यार कितना फिट है❤️, वाह 🔥😍, एक्शन फिल्म कब???, यू आर लव सारा 🤩💕🤩😍❤️😍❤️, बहुत फिट💪, कृपया वजन कम करने के लिए अधिक वजन कम करें

सीखने जा रहा हूं कि वर्कआउट कैसे करना है, प्रेरणा के लिए धन्यवाद, बॉलीवुड के सबसे सुंदर अभिनेता 👏, पीठ की मांसपेशियाँ हे भगवान🥵🔥, आपका समर्पण 💯, लव यू 😍 💋, जरा हटके, जरा बचके चाहता है सिर्फ एक जैसा वरना गुस्सा नाक में भी पड़सकता है 👏👏, सारा किसिको मार्ने के लीजिए खुदको तैयार है 😉, आप शीर्ष श्रेणी के दिख रहे हैं😍❤️" लिख कर अभिनेत्री की खूबसूरती और हार्ड वर्कआउट की खूब तारीफ कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load