दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपावली की कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ साँझा की हैं| इनमें अभिनेत्री ने सफेद रंग की साड़ी और गोल्डन, काले रंग का स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ पहन रखा है, अभिनेत्री की खूबसूरत साड़ी उनके लुक में ग्लैमरस कंट्रास्ट एड कर रही है| बता दें कि चोकर नेकलेस, मैचिंग ब्रेसलेट, झुमके और हल्का मेकअप दिव्या की हॉटनेस में चार चाँद लगा रहा है| इंटरनेट यूजर्स अभिनेत्री के क्लीवेज से अपना ध्यान ही नही हटा पा रहे हैं| देखिये दिव्या का ग्लैमरस लुक:
दिव्या की तस्वीरों को देखने बाद उनके फैन्स कमेंट बॉक्स में "अद्भुत...🪔🪔🪔🎇🎇🎇🎇🎇🤍🤍😍😍😍✨✨✨✨ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ..🎉🎉🎉🎉🎉💖💖💕💕💕💕💕💕😎, सुपरस्टार दिव्या जी ⭐️✨😇, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🪔🎇❤️❤️❤️❤️, अच्छी ड्रेस, प्यारी लड़की 🤍, 😎💕💕💕💕💕💖💖💖💖💖🎯👌🎉🎉🎉🎉💐💐💐💐😎🎁🎁🤍🤍✨✨✨✨ सुंदर..., हैप्पी दिवाली मैडम, वाह, बहुत खूबसूरत 😍, उफ्फ 😍🥰😘🎇🔥🤍, सेक्सी 💥🩷🥵, सच में आग 🔥, रानी ❤️, बहुत खूबसूरत 🎇🎇👌👌, आपके प्रोडक्शन में किसी हीरोइन की ज़रूरत नहीं है... आप भी हीरोइन जैसा कोई भी रोल प्ले करने की हकदार हैं ❤️ लिख कर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं|