मारवाड़ कॉउचर का कैप स्लीव्स ब्लाउज़ और हाई-स्लिट लहंगा नुसरत भरुचा की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है| सोश्ल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री की इन तस्वीरों में उनके कलिताना बदन से अपनी नजरें ही नही हटा पा रहे हैं| तस्वीरों को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा है "रात को रोशन करना, एक-एक चमक 💫"| देखिये नुस का कामुक बदन:
नुसरत भरुचा के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आखिरी बार विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म 'छोरी 2' में सोहा अली खान के साथ अहम भूमिका में दिखाई दी थी| इस कहानी को 11 अप्रैल 2025 के दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया था| नुसरत की आगामी परियोजनाओं और उनकी रिलीज़ की तारीखों पर आगे की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें!