मौनी रॉय के गोल्डन धोती ग्लैमरस लुक ने उड़ाया सोश्ल मीडिया यूजर्स का चैन!

मौनी रॉय के गोल्डन धोती ग्लैमरस लुक ने उड़ाया सोश्ल मीडिया यूजर्स का चैन!
टीवी इंडस्ट्री से हिंदी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करने वाली मौनी रॉय को आज हर कोई जनता है । मौनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद करती हैं और वह अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस के दिलों की धडकन को बढ़ती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिनमे वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका कॉर्सेट ब्लाउज और गोल्डन धोती लुक कहर भरपा रहा है|

मौनी रॉय ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह काफी खुश नजर आ रही है। तस्वीरों में मौनी रॉय के ग्लैमरस अंदाज की झलक भी देखने को मिल रही है। उनकी तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट बॉक्स में मौनी की तारीफ भी कर रहे हैं | पोस्ट के कैप्शन में मौनी लिखती हैं "मधुर नवंबर ✍🏻"|देखिये अभिनेत्री का न्यू बोल्ड अवतार:



मौनी रॉय के फैन्स उनकी खुबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में "आपका विश्वम्भरा आइटम सॉन्ग बिल्कुल गोरी लग रही है ✨👏🔥💛, बिल्कुल खूबसूरत ✨❤️, क्या किसी ने गौर किया? पहली तस्वीर में उन्होंने नागिन 2 के प्रोमो वाला घाघरा पहना हुआ था।, सुंदर❤️🙂, बहुत खूबसूरत ❤️,बहुत खूबसूरत लग रही हैं ❤️, रानी 👑❤️❤️❤️❤️,शानदार, कृपया मुझे पिन करें📌 मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ 💕, ♥️♥️♥️, उसके शरीर का आकार 🔥😍, चौथी स्लाइड ने मुझे पकड़ लिया..☠☠"| जैसी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं|

End of content

No more pages to load