मुंबई का अंडरवर्ल्ड लौट आया है: संदीप सिंह ने की अपनी नई एक्शन फिल्म 'डोंगरी- गैंगस्टर्स पैराडाइज़' की घोषणा!

मुंबई का अंडरवर्ल्ड लौट आया है: संदीप सिंह ने की अपनी नई एक्शन फिल्म 'डोंगरी- गैंगस्टर्स पैराडाइज़' की घोषणा!
मुंबई, अक्टूबर 2025: फिल्ममेकर संदीप सिंह ने अपनी कंपनी लेजेंड स्टूडियोज़ के तहत अपनी अगली बड़ी फिल्म 'डोंगरी- गैंगस्टर्स पैराडाइज़' की आधिकारिक घोषणा की है। यह एक्शन से भरपूर ड्रामा मुंबई के क्लासिक अंडरवर्ल्ड जॉनर की वापसी का ऐलान करता है, जो दर्शकों को एक बार फिर शहर के दिल की धड़कन और उसके अंधेरे पहलू से रूबरू कराएगा।

फिल्म की कहानी एक रोमांचक संघर्ष को केंद्र में रखती है, जहाँ एक युवा और महत्वाकांक्षी गैंगस्टर मुंबई के सबसे बड़े डॉन को चुनौती देता है। यह टकराव शक्ति, महत्वाकांक्षा और अस्तित्व की जंग को पर्दे पर लाने का वादा करता है। फिल्म में भरपूर एक्शन, इमोशन और म्यूज़िक का धमाका होगा।

इस फिल्म का निर्देशन करेंगे प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो गोपी डिसूज़ा, जबकि इसकी दमदार पटकथा और संवाद लिख रहे हैं मिलाप मिलन ज़वेरी, जो अपनी मसाला और मास एंटरटेनमेंट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए संदीप सिंह ने कहा, "रेमो, मिलाप और मैं सालों से दोस्त हैं और हमेशा साथ काम करना चाहते थे। यह फिल्म हमारे सहयोग की सबसे शानदार शुरुआत है। एक कोरियोग्राफर के रूप में रेमो से ऐसी कहानी की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी और यही इसका सबसे बड़ा सरप्राइज़ है। मुझे यकीन है दर्शक भी उतने ही आश्चर्यचकित होंगे, जितना कि मैं हुआ। यह लेजेंड स्टूडियोज़ की सबसे अनोखी फिल्म होगी, और हमें उम्मीद है कि दर्शक इस नए जॉनर को खुले दिल से अपनाएँगे।"

वहीं रेमो गोपी डिसूज़ा ने कहा, "यह फिल्म एक कच्ची, भावनात्मक और ताकतवर कहानी है जो मुंबई के दिल से निकली है। मैं हमेशा से इस जॉनर से आकर्षित रहा हूँ। स्क्रिप्ट शानदार है और संदीप सिंह व मिलाप ज़वेरी के साथ इसे बड़े पर्दे पर उतारना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। दर्शकों को यह एक यादगार और पूरी तरह मास अपील वाली फिल्म मिलेगी।"

लेखक मिलाप मिलन ज़वेरी ने कहा, "डोंगरी लिखना मेरे लिए बेहद रोमांचक अनुभव रहा। यह फिल्म क्लासिक क्राइम ड्रामा को एक नए और आधुनिक रूप में पेश करती है। इसमें कच्चा इमोशन, पॉवरफुल डायलॉग्स और रेमो की शानदार विज़ुअल स्टोरीटेलिंग का मेल है, जो दर्शकों से गहराई से जुड़ जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कहानी वही तीव्रता और ऊर्जा लाएगी, जिसकी दर्शकों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी।"

यह फिल्म संदीप सिंह और विशाल गुर्नानी द्वारा निर्मित है, जबकि जूही पारेख मेहता, विकी जैन और गोल्डन ऑवर प्रोडक्शन सह-निर्माता के रूप में जुड़े हैं। फिल्म का संगीत लोकप्रिय जोड़ी सचिन-जिगर देंगे। 'डोंगरी- गैंगस्टर्स पैराडाइज़' की शूटिंग फरवरी 2026 में शुरू होगी और यह फिल्म 9 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

End of content

No more pages to load