बॉब बिस्वास के सेट से सामने आया अभिषेक बच्चन का लुक, चित्रांगदा भी दिखी साथ

बॉब बिस्वास के सेट से सामने आया अभिषेक बच्चन का लुक, चित्रांगदा भी दिखी साथ
अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह दिया अन्नपूर्णा घोष की फिल्म बॉब बिस्वास में स्क्रीन करते दिखने वाले हैं| कोरोना के बाद हाल ही में अभिषेक ने फिल्म की शूटिंग कोरोना के बाद फिर से कोलकाता में शुरू कर दी है| फिल्म के सेट से हाल ही में उनकी कुछ तसवीरें भी सामने ये हैं जिनमें पहली बार उनका दिलचस्प लुक देखने को मिल रहा है|

सोशल मीडिया पर बॉब बिस्वास से अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह की अपने किरदारों में शूटिंग करते हुए कुछ तसवीरें वायरल हो रही है| तस्वीरों में अभिषेक बॉब के किरदार में शर्ट-पैंट और स्वेटर पहने हुए चित्रांगदा के साथ नज़र आ रहे हैं| चित्रांगदा भी एक हाउस वाइफ के रूप में दिख रही हैं और दोनों साथ में जाच भी रहे हैं|अभिषेक का लुक काफी दिलचस्प है जैसे उन्हने पहले कभी नही देखा गया है खास कर उनका हेयर स्टाइल, देखिए-


बता दें की बॉब बिस्वास की शूटिंग फिलहाल कोलकाता में जारी है जहाँ ये दिसम्बर के मध्य तक चलेगी| ये फिल्म विद्या बालन स्टारर कहानी का स्पिनऑफ़ है जो की फिल्म के किरदार बॉब बिस्वास पर केन्द्रित है| फिल्म में अमर उपाध्याय, गोपाल सिंह, टीना देसाई, पूरब कोहली और केमियो रोल में विद्या बालन भी नज़र आएंगी| बॉब बिस्वास अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ हो सकती है|

End of content

No more pages to load