संजय दत्त व आशुतोष गोवारिकर की स्पोर्ट्स-ड्रामा 'तुलसीदास जूनियर' का पोस्टर जारी!

संजय दत्त व आशुतोष गोवारिकर की स्पोर्ट्स-ड्रामा 'तुलसीदास जूनियर' का पोस्टर जारी!
लगान, स्वदेस और जोधा अकबर जैसी क्लासिक और बब्लॉकबस्टर फ़िल्में देने वाले आशुतोष गोवारिकर की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही हैं| अब आशुतोष कुछ लगा और हटके करने जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें संजय दत्त से हाथ मिलाया है| आशुतोष ने अपनी अगली फिल्म के लिए संजू को साइन कर लिया है जो की एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है और इसका टाइटल है 'तुलसीदास जूनियर'|

थोड़ी ही देर पहले आशुतोष गोवारिकर के फिल्म प्रोडक्शन हाउस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तुलसीदास जूनियर का पहला पोस्टर जारी किया है| पोस्टर में बिलियर्ड्स के टेबल के सामने एक हाथ क्यू बॉल पकडे हुए नज़र आ रहा है जिस पर वर्ड कप बना हुआ है| पोस्टर की टैगलाइन है "बछा है, फाड़ देगा" जो की खुराफात की तरफ इशारा करती है| देखिए पोस्टर-

आशुतोष गोवारिकर और टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म का निर्देशन करेंगे मृदुल | फिल्म में संजय दत्त के साथ वरुण बुद्धदेव भी नज़र आएँगे और साथ ही "राम तेरी गंगा मैली" फेम राजीव कपूर भी कई साल बाद परदे पर वापसी करेंगे| तुलसीदास जूनियर हमें अगले साल देखने को मिलेगी| इसके अलावा संजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म तोरबाज़ भी आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है जिसका निर्देशन गिरीश मालिक ने किया है|

End of content

No more pages to load