आयुष्मान खुराना अगली कॉमेडी फिल्म में बनेंगे डॉक्टर! दिलचस्प है टाइटल

आयुष्मान खुराना अगली कॉमेडी फिल्म में बनेंगे डॉक्टर! दिलचस्प है टाइटल
वर्तमान समय में आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड की हिट मशीन के रूप में जाना जाता है, वह बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट पे हिट फिल्मों के द्वारा लोगों का मनोरंजन करते नज़र आए हैं। आयुष्मान जंगली पिक्चर्स के साथ "बरेली की बर्फी" और "बधाई हो" जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब वे उनके साथ एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाने जा रहे हैं जिसका नाम 'डॉक्टर जी' होगा। इस बात की जानकारी अभिनेता ने इन्स्टाग्राम अपने फैन्स के साथ साझा की है|

यह पहला मौका होगा जब आयुष्मान एक डॉक्टर के किरदार में नज़र आएँगे| खुद की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि, "कंसल्टेशन के लिए जल्द आ रहा है, डॉक्टर जी|" इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप करने वाले हैं, खबरों की मानें तो इसकी कहानी कॉमिडी-ड्रामा हो सकती है| कुछ समय पहले अभिनेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, "मैं जंगली पिक्चर्स के साथ दौबारा काम करने पर काफी उत्साहित हूँ|" देखिए-



आयुष्मान खुराना को आखिरी बार बड़े पर्दे पर हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी फिल्म "शुभ मंगल ज्यादा सावधान" में देखा गया था| इसमें उनके मज़ेदार किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है| इस फिल्म के अलावा वह आने वाले समय में, राज शांडिल्य के द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'गूगली' में नज़र आने वाले हैं और वर्तमान समय में वह अभिषेक कपूर की फिल्म "चंडीगढ़ करे आशिकी" की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, अभिनेता के फैन्स उनकी सभी फाइलों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load