क्या शाहरुख़ करेंगे भंसाली की इंशाअल्लाह में काम?

क्या शाहरुख़ करेंगे भंसाली की इंशाअल्लाह में काम?
By Vikas Tiwari

कुछ वक़्त पहले ये खबर ज़ोरों पर थी की शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली 17 साल बाद फिर एक साथ एक रोमांटिक फिल्म में काम करने वाले हैं जिसका टाइटल होगा 'इज़हार' और फिल्म को शाहरुख़ और संजय मिल कर प्रोड्यूस भी करेंगे लेकिन फिर बात आगे नहीं बढ़ी.

हाल ही में सलमान खान के भंसाली की 'इंशाअल्लाह' से हाथ खीचने के बाद खबर आई फिल्म बंद कर दी गयी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अपनी फिल्मों को अपने बच्चे की तरह ट्रीट करने वाले भंसाली कोई फिल्म अगर शुरू करें तो उसे ख़त्म करके ही बंद करते हैं.

अब ऐसे में ख़बरों का बाज़ार एक बार फिर गर्म हो गया है की भंसाली अपनी अगली फिल्म के लिए शाहरुख से बात कर रहे हैं. जी, अब ये फिल्म भंसाली की 'इज़हार' होगी या 'इंशाअल्लाह' इस बात पर अभी तक कोई साफ़ संकेत नहीं मिल पाया है. गौरतलब है की दोनों ही फ़िल्में रोमांटिक बैकग्राउंड पर आधारित हैं.

ज्यादा चर्चा शाहरुख़ के इंशाअल्लाह में काम करने को लेकर हो रही है अगर ऐसा होता है तो शाहरुख़ खान अलिया भट्ट के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएँगे. इससे पहले 2016 में आई 'डिअर ज़िन्दगी' में भी दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था हालांकि वो फिल्म रोमांटिक नहीं थी इस बार शाहरुख़ अलिया को रोमांस करते नज़र आ सकते हैं.

ध्यान देने लायक बात ये है की संजय लीला भंसाली लम्बे वक़्त से शाहरुख़ के साथ काम करना चाह रहे हैं, वे 10 साल पहले 'बाजीराव मस्तानी' भी शाहरुख़ और करीना के साथ बनाना चाहते थे लेकिन बात बन नहीं पायी थी. ऐसे में अगर ये खबर सही होती है और शाहरुख़ जो फ़िलहाल ब्रेक पर हैं उनके फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

इसके अलावा कुछ दिन पहले शाहरुख़ के राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की खबर आई थी जिसकी घोषणा शाहरुख़ जल्द ही कर सकते हैं. शाहरुख़ की आखिरी फिल्म अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ संग आनंद राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' थी जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में असफल रही थी.

End of content

No more pages to load