निर्देशक और अभिनेता टाईका वाईटीटी, 'थॉर: राग्नारॉक' और 'जोजो रैबिट' जैसी सुपरहिट हॉलीवुड फ़िल्में बना चुके हैं जिन्होंने दुनियाभर में न सिर्फ तारीफ बटोरी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी रकम भी बटोरी. हाल ही में आ रही खबर के मुताबिक़ टाईका की अगली फिल्म कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म फ्रैंचाइज़ी स्टार वार्स सीरीज की अगली फिल्म हो सकती है.
जी हाँ, हॉलीवुड के गलियारों से आती खबर फिलहाल यही कह रही है की टाईका, स्टार वार्स से जुड़ने वाले हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक खबर के अनुसार टाईका को अगली स्टार वार्स फिल्म बनाने का ऑफर दिया गया है हालांकि उन्होंने ये ऑफर मंज़ूर किया है या नहीं ये अभी तक साफ़ नहीं हुआ है. बता दें की टाईका की पिछले साल रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म 'जोजो रैबिट' कई अवार्ड्स से सम्मानित हुई है और फिल्म को ख़ासा पसंद किया गया है.
दूसरी तरफ स्टार वार्स की लेटेस्ट फिल्म 'स्टार वार्स: द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर' ने भी हाल ही में दुनियाभर में 1 बिलियन डॉलर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में इतनी बड़ी फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म की कमान अगर टाईका के हाथ में दी जाती है तो ये देखना रोमांचक होगा की टाईका दर्षकों के सामने क्या लेकर आते हैं.
टाईका ने इससे पहले मार्वल की 'थॉर: राग्नारॉक' का भी निर्देशन किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 850 मिलियन से ज्यादा का बिज़नस किया था और वे फिलहाल 'थॉर' सीरीज की अगली फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' पर काम कर रहे हैं जो की अगले साल दिसम्बर के महीने में रिलीज़ होगी.
'थॉर: राग्नारॉक' के निर्देशक टाईका वाईटीटी बनाएँगे अगली स्टार वार्स फिल्म?
Friday, January 17, 2020


