ट्रांसफार्मर्स फिल्म फ्रैंचाइज़ी हो सकती है रीबूट?

ट्रांसफार्मर्स फिल्म फ्रैंचाइज़ी हो सकती है रीबूट?
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइज़ी ट्रांसफार्मर्स दुनिया की सबसे कमाऊ फ्रैंचाइज़ी में से एक है जिसकी ज़बरदस्त फैन फॉलिंग है. लेकिन इसकी आखिरी फिल्म 'द लास्ट नाईट' को पिछली फिल्मों जैसा दमदार रेस्पौंस नहीं मिला और इसलिए इसके सीक्वल का प्लान कैंसल कर दिया गया था और अब खबर आ रही है की इस फ्रैंचाइज़ी को जल्द ही रीबूट किया जाएगा.

जी हाँ, हाल की ख़बरों के मुताबिक़ पैरामाउंट पिक्चर्स ट्रांसफोर्मर्स की दो नयी फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार करने में जुटा हैं जिनमे से एक है 2018 में आई फिल्म 'बम्ब्लबी' का अगला पार्ट और दूसरा ट्रांसफार्मर्स का रिबूट वर्ज़न. वैरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दोनों स्क्रिप्ट्स पर एक साथ काम चल रहा है और और दोनों ही फिल्मों में नयी कास्ट और नए निर्देशक होंगे.

बता दें की बम्ब्लबी ने 468 मिलियन डॉलर्स का अच्छा बिज़नस किया था इसलिए फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है वहीँ 2017 रिलीज़ हुई 250 मिलियन के बजट पर बनी 'द लास्ट नाईट' ने सिर्फ 600 मिलियन ही कमाए थे और इसलिए इसके अगले पार्ट जिसमे निर्माताओं ने यूनिकॉर्न के किरदार को दर्शकों से मिलवाने की योजना बनायी थी उसे खारिज कर दिया गया था.

End of content

No more pages to load