इस शुक्रवार जारी होगा फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म का ट्रेलर!

इस शुक्रवार जारी होगा फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म का ट्रेलर!
विन डीज़ल स्टारर रेसिंग-एक्शन फिल्म फ्रैंचाइज़ी फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की अगली फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस सीरीज की आखिरी फिल्म 'द फेट ऑफ़ थे फ्यूरियस' 2017 में रिलीज़ हुई थी जिसने दुनियाभर में 1.2 बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की कमाई की थी जिसके बाद पिछले साल इसके स्पिनऑफ सीक्वल हॉब्स एंड शॉ रिलीज़ हुआ और उसे भी दर्शकों ने ख़ासा पसंद किया.

अब तैयार हो जाइए इस दमदार फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म के लिए जिसका ट्रेलर हमें जल्द ही देखने को मिलने वाला है. जी हाँ, फिल्म का नाम है 'ऍफ़9: द फ़ास्ट सागा' और फिल्म के मुख्य स्टार विन डीज़ल ने इन्स्टाग्राम के ज़रिये एक नया पोस्टर साझा करते हुए बताया की इसका ट्रेलर इस क्रवार यानी 31 जनवरी को रिलीज़ होगा. देखिये -



बता दें की ऍफ़9 में विन डीज़ल के साथ एक बार फिर मिशेल रॉड्रिग्ज़, जोर्डाना ब्रूस्टर, टायरीस गिबसन, लुडाक्रिस, नथाली इम्मानुएल, हेलेन मिरेन, चर्लिज़ थेरोन और माइकल रुकर नज़र आएँगे. फिल्म का निर्देशन किया है जस्टिन लिन ने और ये हमें 22 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load