मैट्रिक्स 4 में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री?

मैट्रिक्स 4 में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री?
कियानु रीव्स स्टारर 1999 में रिलीज़ हुई फिल्म द मैट्रिक्स हॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार है जिसके फैंस दुनियाभर में दीवाने हैं. 2003 में फिल्म के 2 और सीक्वल आये थे और अब 17 साल के बाद इस सीरीज़ चौथा पार्ट बनने जा रहा है. फैन्स इस सीक्वल को लेकर काफी उत्सुक हैं और अब उनके लिए फिल्म से जुडी एक और एक्साइटिंग खबर आ रही है.

बात हो रही है प्रियंका चोपड़ा की जो की हाल ही में सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक़ मैट्रिक्स 4 में कियानु रीव्स और कैरी एन-मौस के साथ लाना वचोसकी की फिल्म में काम करते हुए दिख सकती हैं. हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है मगर इस खबर से ही प्रियंका के चाहनेवाले काफी उत्सुक हो उठे हैं और अगर ये सच साबित होता है तो ये प्रियंका के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.

खबर है फिलहाल प्रियंका और मैट्रिक्स 4 के निर्माताओं के बीच बात-चीत का दौर जारी है और जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि भी जाएगी. मैट्रिक्स 4 हमें अगले साल देखने को मिलेगी. वहीँ प्रियंका की आखिरी हॉलीवुड फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुई टॉड स्ट्रॉस की 'इसंट इट रोमांटिक' थी जिसमे वे रेबेल विल्सन, लियम हेम्स्वर्थ, और एडम डेवाइन के साथ नज़र आई थी. ये फिल्म हिट रही थी और जल्द ही प्रियंका हमें नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो फिल्म 'वी कैन बी हीरोज़' में भी नज़र आएंगी जो की इस साल के अंत में रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load