विन डीज़ल स्टारर रेसिंग एक्शन - थ्रिलर फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस' की हर एक फिल्म का दर्शक दुनियाभर में दिल थाम कर इंतज़ार करते हैं. अब समय है फिल्म की अगली कड़ी का जिसका नाम है ऍफ़ 9: द फ़ास्ट सागा और फिल्म का टीज़र हमें दिखाने के बाद अब निर्माताओं ने इसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है और ये हर चीज़ को अगले लेवल पर ले जाता दिख रहा है. 
इस बार फिल्म की कहानी में एंट्री होती है डॉमीनिक (विन डीज़ल) के भाई  जेकब की जिसका किरदार निभा रहे हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर जॉन सीना. डॉम का ये भाई कई साल के बाद उससे बदला लेने के लिए वापस आया है और उसका साथ इसमें दे रही है पिछली फिल्म की मुख्य विलन साईंफ़र (चर्लिज़ थेरॉन) जिसके बाद फिर एक बार डॉम और उसकी टीम एक साथ मिलकर जकेब और साईंफर को रोकने के मिशन पर निकलते हैं और साथ ही ट्रेलर के अंत में आपके लिए एक सरप्राइज़ भी रखा गया है. देखिये - 
 
ऍफ़ 9: द फ़ास्ट सागा का निर्देशन किया है जस्टिन लिन ने और फिल्म के निर्माता हैं विन डीज़ल, क्लेटन टाउनसेंड, जो रॉथ और समैन्था विन्सेंट. फिल्म में विन डीज़ल, जॉन सीना, मिशेल रॉड्रिग्ज़, टाईरीस गिब्सन, लुडाक्रिस, जोरडाना ब्रूस्टर, नथाली इमान्युएल, सुंग केंग, और चार्लीज़ थेरोन भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. यह फिल्म 22 मई को रिलीज़ होगी.  
                            
                            ऍफ़ 9: द फ़ास्ट सगा ट्रेलर: एक्शन, थ्रिल और स्टाइल का नेक्स्ट लेवल!
                                            Saturday, February 01, 2020
                                        
                                     
                             
                    
 
                             
                            
