स्कारलेट जोहानसन की 'ब्लैक विडो' का नया प्रोमो जारी

स्कारलेट जोहानसन की 'ब्लैक विडो' का नया प्रोमो जारी
स्कारलेट जोहानसन के किरदार नताशा रोमनौफ़ उर्फ़ ब्लैक विडो के किरदार पर आधारित मार्वल की आगामी सुपर हीरो फिल्म 'ब्लैक विडो' का स्कारलेट के चाहनेवाले इंतज़ार कर रहे हैं और अब इंतज़ार ख़त्म होने में कम ही समय बचा है. ब्लैक विडो का अंत तो अवेंजर्स एन्डगेम में हो गया लेकिन उसकी कहानी अभी बाकी है जो की जल्द ही हमें देखने कको मिलेगी और उत्सुकता बनाये रखने के लिए अब फिल्म का एक नया परमो जारी किया गया है.

मार्वल स्टूडियोज़ ने आज ही इन्स्टाग्राम पर ब्लैक विडो का एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमे इसके ट्रेलर में जो नहीं दिखा था वो भी नज़र आ रहां है. प्रोमो में फिल्म के विलन 'टास्कमास्टर' की भी एक दमदार झलक देखने को मिल रही है जो आपको कैप्टन अमेरिका के स्टाइल की याद ज़रूर दिलाएगी. देखिये टीज़र -



केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लैक विडो में स्कारलेट जोहानसन के साथ फ्लोरेंस पघ, डेविड हारबर, ओ.टी. फैगबेनले, विलियम हर्ट, रे विनस्टोन, रेचल वेइस्ज़ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी टोनी स्टार्क उर्फ़ सुपर हीरो आयरन मैन के रूप में केमियो करते हुए नज़र आएँगे. ब्लैक विडो भारत में 30 अप्रैल और दुनियाभर में 1 मई 2020 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load