मार्वल की आगामी वेब सीरीज़ का टीज़र जारी, जल्द होगा इंतज़ार ख़त्म!

मार्वल की आगामी वेब सीरीज़ का टीज़र जारी, जल्द होगा इंतज़ार ख़त्म!
मार्वल स्टूडियोज़ की आगामी फिल्मों के साथ - साथ ही दुनियाभर के फैन्स बेसब्री से मार्वल स्टूडियोज़ की आगामी वेब सीरीज़ का भी इंतज़ार कर रहे हैं. इनमे फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर, वॉन्डा - विज़न और फैन फेवरेट लोकी पर आधारित सीरीज शामिल हैं जो की इस साल रिलीज़ होनी हैं और अब इनका एक छोटा सा टीज़र भी जारी हो गया है जिसमे सभी हीरोज़ की झलक मिल रही है.

जी, मार्वल स्टूडियोज़ ने आज सुबह ही इन्स्टाग्राम और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी आगामी वेब सीरीज़ 'फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर', 'वॉन्डा - विज़न' और 'लोकी' का एक छोटा सा टीज़र साझा किया है जिसमे हमारे पसंदीदा हीरोज और विलन की झलक दिख रही है. टीज़र बेहद रोमांचक है और इसे देखने के बाद आपसे इंतज़ार करना मुश्किल हो जाएगा, फिर भी, देखिये -



बता दें की 'फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर' में एन्थोनी मैकी और सेबेस्टियन स्टेन हमें फैल्कन और विंटर सोल्जर की कहानी को अवेंजर्स एन्डगेम के बाद आगे बढाते हुए दिखेंगे. वहीँ 'वॉन्डा - विज़न' और 'लोकी' में एलिज़ाबेथ ओल्सेन, पॉल बेटनी और टॉम हिडलस्टन हमें एन्डगेम के बाद स्कारलेट विच, विज़न और लोकी की कहानी आगे बढाते दिखेंगे. तीनो ही सीरीज़ में कुल 6 एपिसोड होंगे.

जहाँ वॉन्डा - विज़न और फैल्कन एंड द विंटर सोल्जर इस साल ही रिलीज़ होंगी वहीँ लोकी हमें अगले साल की शुरुआत में देखने को मिलेगी. इसके अलावा मार्वल की आगामी फिल्म 'ब्लैक विडो' भी 30 अप्रैल को भारत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म में स्कारलेट जोहानसन, के साथ रेचल वेइस्ज़, फ्लोरेंस पघ, डेविड हार्बर, विलियम हर्ट और रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load