इंडियाना जोंस 5 डायरेक्ट नहीं करेंगे स्पीलबर्ग, नए नाम की तलाश शुरू

इंडियाना जोंस 5 डायरेक्ट नहीं करेंगे स्पीलबर्ग, नए नाम की तलाश शुरू
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी मशहूर हॉलीवुड अभिनेता स्टीवन स्पीलबर्ग की क्लासिक एडवेंचर फिल्म फ्रैंचाइज़ी इंडियाना जोंस की पांचवीं फिल्म पर काम शुरू हो गया है. इस फिल्म में हमें हॉलीवुड अभिनेता हैरिसन फोर्ड फिर एक बार इंडियाना जोंस के किरदार में दिखेंगे जिसे लेकर दुनिया भर के उनके फैन्स काफी उत्सुक हैं. लेकिन अब फिल्म से जुडी एक खबर आ रही है जो शायद फैन्स को पसंद न आये.

हल ही में सुनने में आया है की इस सीरीज़ की चारोंन फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग इंडियाना जोंस 5 का निर्देशन नहीं करेंगे. जी हाँ, स्टीवन की जगह अब फिल्म का निर्देशन करने के लिए नए डायरेक्टर की तलाश शुरू हो गयी है और नाम सामने आ रहा है जेम्स मंगोल्ड का जीने फिलहाल निर्माताओं की बातचीत जारी है.

जेम्स मंगोल्ड वो निर्देशक हैं जो 'नाईट एंड डे' 'द वुल्वरीन', 'लोगन' और 'फोर्ड वर्सेज़ फेरारी' जैसी सुपरहिट फ़िल्में बना चुके हैं. अगर वे इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए हामी भरते हैं तो ये फैन्स में उत्सुकता भरने का काम करेगा क्यूंकि स्टीवन जैसे निर्देशक की जगह कोई दमदार डायरेक्टर ही ले सकता है वरना फैन्स क फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं रहेगी.

इंडियाना जोंस 5 की कहानी डैन फोगलमैन ने लिखी है जो 'क्रेज़ी स्टुपिड लव' और डिज़नी की 'कार्स' की कहानी लिख चुके हैं. ये फिल्म 2008 की इंडियाना जोंस: किंगडम ऑफ़ द क्रिस्टल स्कल की कहानी से ही आगे बढ़ेगी. इसे प्रोड्यूस करेंगे फ्रैंक मार्शल और कैथलीन कैनेडी और ये फिल्म हमें 2021 में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load