नो टाइम टू डाई का ट्रेलर कल 10 भारतीय भाषाओँ में होगा रिलीज़

नो टाइम टू डाई का ट्रेलर कल 10 भारतीय भाषाओँ में होगा रिलीज़
दुनियाभर में मशहूर एक्शन फिल्म सीरीज़ जेम्स बौंड की आगामी फिल्म नो टाइम टू डाई इस साल की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित हॉलीवुड फिल्मों में से एक है जिसका फैन्स दुनियाभर में बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चूका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है और अब इस फिल्म को भारत में और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसके निर्माताओं ने एक बड़ा कदम उठाया है जो की आज तक कुछ गिनी - चुनी फिल्मों के साथ ही देखने को मिला है.

नो टाइम टू डाई के ट्रेलर को हिंदी के साथ 9 और भारतीय भाषाओँ में कल के दिन रिलीज़ किया जाएगा. जी हाँ, इस फिल्म का ट्रेलर आपको कल भारत की 10 अलग अलग राज्य भाषाओँ में देखने को मिलने वाला है जिनमे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजरती, मराठी, पंजाबी, भोजपुरी, बंगाली, और मलयालम शामिल हैं.

इस कदम से फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुँच सकेगी और फिल्म को और भी ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है. बता दें की नो टाइम टू डाई 2 अप्रैल को भारत में एन्ग्लुश्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ में देखने को मिलेगी. कैरी जोजी फुकुनागा के निर्देशन में बनी नो टाइम टू डाई में रामी मालिक, लीआ सेडक्स, लशाना लिंच, बेन व्हीशॉ, नाओमी हैरिस, जेफरी राईट, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज, राल्फ फिएनेस और ऐना डी'आर्मस, रोरी किनियर और भी कई कलाकार नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load