मार्वल की आगामी सीरीज़ 'शी हल्क' में दिख सकता है ये अवेंजर!

मार्वल की आगामी सीरीज़ 'शी हल्क' में दिख सकता है ये अवेंजर!
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की अवेंजर्स एंडगेम पिछले साल दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो बन गयी मगर इस फिल्म के साथ एक युग का अंत भी हो गया. इसके साथ ही हमारे कई फेवरेट सुपरहीरोज़ को फिर से सिल्वर स्क्रीन पर देखने की संभावना भी लगभग ख़त्म हो गयी. चाहे वह आयरन मैन हो, या कैप्टन अमेरिका हो या फिर हल्क.

जब रॉबर्ट डाउनी जूनियर कि मार्वल की आगामी फिल्म ब्लैक विडो में केमियो रोल में दिखने की खबर ये तो फैन्स ख़ुशी से झूम उठे और अब एक और ऐसी ही खबर सुनने में आ रही है जो मार्वल के फैन्स को काफी पसंद आएगी. हॉलीवुड रिपोर्टर की एक खबर के अनुसार हल्क का किरदार निभाने वाले मार्क रफलो हमें मार्वल की आगामी वेब सीरीज़ शी हल्क में दिख सकते हैं.

इसके पीछे की कहानी ये है की मार्वल कॉमिक्स में शी हल्क यानी जेनिफ़र वाल्टर्स का किरदार हल्क के कारण ही शी हल्क बंता है. कॉमिक्स के अनुसार जेनिफ़र का किरदार गोली लगने से घायल हो जाता है और ज्यादा खून बहने के कारण हल्क यानी डॉक्टर ब्रूस बैनर उसे अपना खून देता है जिसके कारण जेनिफ़र में हल्क की ताकतें आ जाती हैं.

अब ये देखना दिलचस्प और मज़ेदार दोनों होगा की आखिर वेब सीरीज में मार्वल इस वाकये को कैसे पेश करता है और साथ ही मार्क के फैन्स को भी उन्हें फिर एक बार ब्रूस बैनर के रूप में देखना मनोरंजक रहेगा. शी हल्क पर आधारित ये वेब सीरीज हमें इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में देखने को मिल सकती है.

End of content

No more pages to load