लेडी गागा दुनिया की सबसे मशहूर गायकों में से एक हैं जो फैन्स की चहेती हैं. अपने चार्टबस्टर गानों से फैन्स का दिल जीतने वाली लेडी गागा का आखिरी गाना 3 साल पहले रिलीज़ हुआ था जिसके बाद से उनके फैन्स उनकी आवाज़ एक नए गाने में सुनने के लिए तरस रहे थे. लम्बे इंतजार के बाद आखिर गागा के चाहनेवालों की दुआ कुबूल हो गयी है क्यूंकि 3 साल बाद उन्होंने अपना नया गाना 'स्टुपिड लव' रिलीज़ कर दिया है.  
जी, हाल ही में लेडी गागा का ये लेटेस्ट गाना जारी हुआ है जो की बेहद मनोरंजक है और उनके फैन्स की उम्मीदों पर खरा भी उतर रहा है. अपने गानों के हटके वीडियो के लिए जानी जाती लेडी गागा के इस गाने का विडियो भी तडकता - भड़कता है जो की इसे और भी आकर्षक बनाता है. फैन्स इस गाने के दीवाने हुए जा रहे हैं और इसी कारण इसके विडियो को अब तक यूट्यूब पर 23 मिलियन से ज्यादा देखा जा चुका है. देखिये विडियो - 
 
बता दें की लेडी गागा 'पोकर फेस', 'लव गेम्स', 'बौर्न दिस वे', 'टेलीफोन' जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं जो की लम्बे समय तक बिल बोर्ड टॉप 100 में रह चुके हैं. गौरतलब है की लेडी गागा का असली नाम स्टेफनी जोएन एंजेलिना जजर्मनोता है और उनका स्टेज नेम लेडी गागा है. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी और आज वे दुनिया की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली और मशहूर गायिकाओं में से एक हैं जो अब तक 11 ग्रैमी अवार्ड्स जीत चुकी हैं.
                            
                            3 साल बाद लेडी गागा का नया गाना 'स्टुपिड लव' रिलीज़
                                            Tuesday, March 03, 2020
                                        
                                     
                             
                    
 
                             
                            
