जेम्स बौंड की 'नो टाइम टू डाई' बढ़ी 6 महीने आगे, इस दिन होगी रिलीज़

जेम्स बौंड की 'नो टाइम टू डाई' बढ़ी 6 महीने आगे, इस दिन होगी रिलीज़
डेनियल क्रेग की आगामी एक्शन फिल्म 'नो टाइम टू डाई' देखने के लिए दुनियाभर में उनके फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर उत्सुकता का माहौल चरम पर था लेकिन अब दर्शकों के लिए एक खबर आ रही है जो की उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आने वाली है. जी हाँ, नोट टाइम टू डाई जो की पहले 2 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी अब 6 महीन इसे भी ज्यादा समय के लिए आगे बढ़ा दि गयी है.

ये फिल्म अब यूनाइटेड किंगडम में 12 नवम्बर 2020 को रिलीज़ होगी और अमेरिका में 25 नवम्बर 2020 को. भारत में भी ये फिल्म 2 अप्रैल को ही रिलीज़ होनी थी मगर अब नहीं होगी और नयी रिलीज़ डेट जल्द ही सामने आएगी. फिल्म के आगे बढ़ने के पीछे कारण दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते केस आने को माना जा रहा है जिस कारण लोग फ़िल्में देखना आने वाले कुछ महीनों के लिए ताल सकते हैं.



ऐसे में सिर्फ नो टाइम टू डाई ही नहीं बल्कि और भी फिल्मों को तगड़ा नुक्सान होने की उम्मीद है. ऐसे में इस फिल्म को आगे बढाने का फैसला निर्माताओं द्वारा नुक्सान से बचने के लिए सही माना जा रहा है. बता दें की कैरी जोजी फुकुनागा के निर्देशन में बनी नो टाइम टू डाई में डेनियल क्रेग के साथ, रामी मालिक, राल्फ फ़िएन्नेस, नाओमी हैरिस, रोरी किन्नीअर, लेया सीडक्स, बेन विशौ, जेफरी राईट, ऐना डीआर्मस, लाशाना लिंच, डेविड डैनसिक, और क्रिसटॉफ़ वाल्ट्ज भी अहम् किरदारों में दिखेंगे.

End of content

No more pages to load