मार्वल की आगामी फिल्मों का उनके दुनियाभर के फैन्स बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं और इन्ही फिल्मों में शुमार है क्रिस हेम्स्वर्थ के सुपरहीरो किरदार 'थॉर' सीरीज़ की अगली फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर'. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता इस कारण से भी ज्यादा है क्यूंकि इसमें थॉर की पहली दो फिल्मों में दिखने वाली अभिनेत्री नैटली पोर्टमैन 'जेन फ़ॉस्टर' के किरदार में वापसी करने वाली हैं लेकिन अब एक खबर ऐसी आई है जो ये उत्सुकता चरम पर पहुंचा देगी. 
हम बात कर रहे हैं मार्वल की ही फिल्म सीरीज गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी जिनमे दिखने वाले सुपरहीरोज़ अब हमें थॉर: लव एंड थंडर में भी नज़र आएँगे. जी हाँ, हाल ही में सुनने में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ इस फलम में गार्डियन्स भी देखने को मिलेंगे. गौर करने लायक बात ये है 'अवेंजर्स: एन्डगेम' के अंत में थॉर का किरदार गार्डियन्स के साथ से धरती से निकल जाता है और ऐसे में उनका थॉर की अगली फिल्म में दिखना हैरानी की बात नहीं होगी. 
बल्कि ये तो फैन्स सोच ही रहे थे जिस पर अब लगता है मुहर लगने ही वाली है. बता दें की थॉर: लव एंड थंडर में नैटली पोर्टमैन उर्फ़ जेन फ़ॉस्टर हमें थॉर का हथौड़ा म्योल्नीर उठाती दिखेंगी यानी वे शी-थॉर बनेंगी. फिल्म का निर्देशन थॉर: रागनारॉक बनाने वाले ताईका वाईटीटी ही कर रहे हैं और इस फिल्म में विलन के रूप में हमें क्रिस्चियन बेल नज़र आएँगे जो की और भी रोमांचक होने वाला है. थॉर: लव एंड थंडर 5 नवम्बर 2021 को रिलीज़ होगी.
                            
                            'थॉर: लव एंड थंडर' में हुई गार्डियन्स ऑफ़ द गैलेक्सी की एंट्री
                                            Wednesday, March 11, 2020
                                        
                                     
                             
                    
 
                             
                            
