रोमांचक एडवेंचर पर ले चलता है द रॉक की 'जंगल क्रूज़' का ट्रेलर 2

रोमांचक एडवेंचर पर ले चलता है द रॉक की 'जंगल क्रूज़' का ट्रेलर 2
ड्वेन जॉनसन 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' के बाद फिर एक बार हमें एक खतरनाक और रोमांचक एडवेंचर पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं अपनी आगामी एक्शन फिल्म जंगल क्रूज़ में. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासी उत्सुकता है और अब इसे और बढाने आ गया है फिल्म का ट्रेलर 2 जो की और भी ज्यादा पागलपन, खतरे, रोमांच और एडवेंचर से भरपूर है.

जंगल क्रूज़ कहानी है फ्रैंक (जॉनसन) की जो अमेज़न के जंगलों में एक रिवरबोट चलाता है. उसकी मुलाकात होती है लिली से (एमिली ब्लंट) जो की साइंटिस्ट है और अमेज़न का जनागलों में एक जादुई पेड़ जो की हर बिमारी का इलाज कर सकता है उसकी खोज में आई है. ये दोनों निकलते हैं उस पेड़ को खोजने की तलाश में जो इन्हें लेकर जाता है एक मज़ेदार और खतरनाक एडवेंचर की तरफ. देखिये ट्रेलर -



जौंमे कोल्लेट सिएरा द्वारा निर्देशित जंगल क्रूज़ में ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट, एडगर रामिरेज़, जैक वाइटहॉल, जेसे प्लेमंस, पॉल ग्लमट्टी, वेरोनिका फैल्कन, दानी रोविरा, एंडी नीमन और भी कई कलाकार नज़र आएँगे. ये फिल्म दुनियाभर में 24 जून को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

End of content

No more pages to load