विन डीजल स्टारर फ़ास्ट 9 हुई पोस्टपान, अब इस दिन होगी रिलीज़!

विन डीजल स्टारर फ़ास्ट 9 हुई पोस्टपान, अब इस दिन होगी रिलीज़!
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म फ्रैंचाइज़ी दुनिया की सबसे कामयाब फिल्मों में सेक है जिसकी हर एक फिल्म का फैन्स बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार करते हैं. इस सीरीज़ की अगली फिल्म फ़ास्ट 9 का कुछ दिन पहले ही ट्रेलर जारी हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन अब ये इंतज़ार और बढ़ने वाला है क्यूंकि फिल्म कोरोना वायरस के कारण आगे बढ़ा दि गयी है.

जी, फ़ास्ट 9 पहले 22 मई को रिलीज़ होनी थी मगर को कोरोना के तेज़ी से फैलने के कारण फिल्म को नुक्सान झेलने से बचाने के लिए निर्माताओं ने इसे आगे खिसका दिया है और वो भी 1 या 2 महीने नहीं बल्कि पूरे 1 साल. फ़ास्ट 9 अब हमें अगले साल यानी 2021 में 2 अप्रैल को देखने को मिलेगी. जहाँ ट्रेड एक्सपर्ट्स इस कदम को सही बता रहे हैं वहीँ फैन्स इससे काफी निराश हैं.

बता दें की जस्टिन लिन के निर्देशन में बनी फ़ास्ट 9 में विन डीज़ल के साथ मिशेल रॉड्रिग्ज, टाईरीस गिब्सन, क्रिस लुडक्रिस, जॉन सीना, जोर्डाना ब्रूस्टर, नथाली इम्मानुएल, संग केंग, हेलेन मिरेन और चार्लीज़ थेरॉन भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. ये फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म फ्रैंचाइज़ी की नौवीं फिल्म होगी.

End of content

No more pages to load