जेम्स बौंड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको का कोरोनावायरस टेस्ट पॉज़िटिव

जेम्स बौंड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको का कोरोनावायरस टेस्ट पॉज़िटिव
चाइना से शुरू हुई महामारी करोना वायरस वहां हजारों जानें लेने के बाद अब दुनियाभर में दस्तक डे रही है. पूरी दुनिया में कई देशों में खतरनाक रूप ले चुके इस वायरस के कारण आम जनजीवन थप हो गया है और लोग लोग बेहाल हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के अभी तक 100 से ज्यादा कनफर्म्ड केस आ चुके हैं और अब तक 2 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान भी गँवा चुके हैं.

इस वायरस से अमीर या गरीब कोई भी अछूता नहीं रहा है. कुछ दिन पहले ही हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने इस बात का खुलासा किया था की उनका और उनकी पत्नी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अब इस वायरस ने जेम्स बौंड अभिनेत्री ओल्गा कुरिलेंको को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जी, ओल्गा ने इन्स्टाग्राम के ज़रिये ये बात अपने फैन्स को बताई. फिलहाल ओल्गा अपने घर में बंद हैं और उन्होंने अपने फैन्स को भी अपना ध्यान रख की सलाह दी. देखिये पोस्ट -



बता दें की ओल्गा 2008 में रिलीज़ हुई बौंड फिल्म 'क्वांटम ऑफ़ सोलस' में डेनियल क्रेग के साथ दिखी थी. इसके अलावा ओल्गा जॉनी इंग्लिश स्ट्राइक्स अगेन, द डेथ ऑफ़ स्टेलिन, औब्लिवियन और भी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. उनके फैन्स फिलहाल यही दुआ कर रहे हैं की की वे जल्द ठीक हो जाएं और फिर से फिल्मी परदे पर वापसी करें.

End of content

No more pages to load