स्कारलेट जॉनसन की फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज़ टली

स्कारलेट जॉनसन की फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज़ टली
भारत में हॉलीवुड फिल्मों की दीवानगी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर मार्वल यूनिवर्स की फिल्में हो तो वह तो दिलों-दिमाग में यूं कब्जा कर लेती है कि जब तक उनकी नई सीरिज नहीं आ जाती है। इसी सीरिज में एक ओर नाम जुड़ गया है इस साल रिलीज होने वाली फिल्म , हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन की 'ब्लैक विडो' का । स्कालरेट जॉनसन की फिल्म ब्लैक विडो को देखने के इंतजार में बैठे फैंस को अभी और वेट करना होगा। ये फिल्म दुनिया भर में 1 मई को रिलीज होने वाली थी।

जबकि भारत में इसे तय तारीख से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया जाने वाला था। लेकिन अब दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते मेकर्स ने बड़ा कदम उठाते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है। अब ये फिल्म किस दिन सिनेमाघऱ पहुंचेगी। इस पर फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ये बड़ा फैसला किया गया है।

मार्वेल यूनिवर्स की ये 24वीं फिल्म है। इस फिल्म की कहानी कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर के बाद और एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर से पहले के दरमियान घटी घटनाओं पर आधारित है। इतना ही नहीं, ये फिल्म स्कारलेट जॉनसन के लिए मार्वेल यूनिवर्स के सुपरहीरो सीरीज की आखिरी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में स्कारलेट का किरदार नताशा रोमनॉफ के अतीत को दिखाया जाने वाला है। नताशा के सुपरहीरो टीम में जुड़ने से पहले की कहानी को लेकर दर्शकों में भी क्रेज है। इसीलिए इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।लेकिन अब ये इंतजार और भी ज्यादा बढ़ने वाला है । फिलहाल अब फ़िल्म कब रिलीज़ होगी उसकी कोई तारीक नहीं बताई।

End of content

No more pages to load