विन डीज़ल की 'ब्लडशॉट' कोरोना के कारण डिजिटल पर जल्दी होगी रिलीज़

विन डीज़ल की 'ब्लडशॉट' कोरोना के कारण डिजिटल पर जल्दी होगी रिलीज़
विन डीज़ल की सुपर हीरो फिल्म ब्लडशॉट को देखने के लिए फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन 13 मार्च को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म कोरोना वायरस के कारण रिलीज़ तो हुई मगर जल्द ही सिनेमाघर बंद होने के कारण गायब भी हो गयी. ऐसे में ज़्यादातर फैन्स फिल्म देख ही नहीं पाए लेकिन उनके लिए सोनी पिक्चर्स एक नया रास्ता लेकर आया है जिससे वे जल्द ही फिल्म देख पाएँगे वो भी घर पर बैठे - बैठे.

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में सिनेमाघर फिलहाल बंद हैं और लम्बे समय तक बंद रह सकते हैं इसीलिए ब्लडशॉट को सोनी पिचर्स ने डिजिटल पर जल्दी रिलीज़ करने का फैसला किया है. वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लडशॉट अमेरिका में 24 मार्च से सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.

बता दें की 13 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पिछले सप्ताह अमेरिका में 9.2 मिलियन डॉलर्स का कारोबार किया था. डेविड विल्सन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विन डीज़ल के अलावा आइज़ा गोंज़ालेज़, सैम हयूगन, टोबी कबैल और गाय पियर्स भी अहम किरदारों में दिखे हैं. 45 मिलियन के बजट पर बनी ब्लडशॉट ने दुनियाभर में अब तक मात्र 24.9 मिल्लि०ओन डॉलर्स की कमाई की है.

End of content

No more pages to load