डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ट्रैफिक और कंटेंट की मात्रा दोनों ही कोरोना वायरस और ज़्यादातर देशों में लगे लॉकडाउन के कारण काफी ज्यादा बढ़ गयी है. घर बैठे हुए लोगों के पास इस समय एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा कोई साधन है तो वह है डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स जिनकी डिमांड चरम पर है. इसी का सुबूत है हाल ही रिलीज़ हुई क्रिस हेम्स्वर्थ की हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' जो की नेटफ्लिक्स पर कुछ ही दिनों में सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फिल्म बन गयी है.
सैम हर्ग्रेव द्वारा निर्देशित और अवेंजर्स एन्डगेम के निर्देशक जो रुस्सो द्वारा निर्मित ये एक्शन थ्रिलर फिल्म फैन्स को बेहद पसंद आई है. ये फिल्म कहानी है एक ब्लैक ऑप्स मेर्सिनरी कमांडो टाइलर रेक (क्रिस हेम्स्वर्थ) की जिसे एक भारतीय ड्रग लार्ड ओवी महाजन (पंकज त्रिपाठी) के किडनैप हुए बेटे को ढाका से वापस लाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. फिल्म को मिले ज़बरदस्त रिस्पौंस को देखते हुए अब इसके निर्माता जो रुस्सो ने इसका सीक्वल बनाने का भी ऐलान कर दिया है. 
खबर के अनुसार एक्सट्रैक्शन 2 की कहानी पर काम शुरू हो चुका है और इसे भी जो रुस्सो ही लिखेंगे. सीक्वल का निर्देशन भी सैम गर्ग्रेव ही करेंगे और क्रिस हेम्स्वर्थ फिर एक बार टाइलर रेक के किरदार में दिखेंगे. बता दें की एक्सट्रैक्शन में क्रिस हेम्स्वर्थ के साथ - साथ रुद्राक्ष जैसवाल, रणदीप हूडा, पंकज त्रिपाठी, डेविड हारबर, गोल्शिफ्तेह फरहानी, प्रियांशु पैन्युली, नेहा महाजन और सैम हर्ग्रेव भी अहम् किरदारों में नज़र आये थे.  
                            
                            क्रिस हेम्स्वर्थ की 'एक्सट्रैक्शन' के सीक्वल का ऐलान!
                                            Wednesday, May 06, 2020
                                        
                                     
                             
                    
 
                             
                            

