पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन 6 में होगी जैक स्पैरो उर्फ़ जॉनी डेप की वापसी?

पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन 6 में होगी जैक स्पैरो उर्फ़ जॉनी डेप की वापसी?
जब - जब हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन' की बात होती है तो सबसे पहला नाम जो हमारे दिमाग में आता है वो है कप्तान जैक स्पैरो का यानी की अभिनेता जॉनी डेप का. जल्द ही इस फिल्म सीरीज का छठा पार्ट बनने जा रहा है जिसे लेकर फैन्स खुश कम और दुखी ज्यादा है और करान है इस फिल्म में निर्माताओं ने जॉनी को कास्ट ना करने का फैसला किया है. इस फैसले के पीछे जॉनी की पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड द्वारा उनपर हाथ उठाने के आरोप हैं.

कुछ समय पहले ही फिल्म के निर्माताओं ने ये ऐलान किया की पाइरेट्स ऑफ़ द कैरीबियान 6 में अवेंजर्स एन्डगेम में 'नेब्युला' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कैरन गिल्लन मुख्य भूमिका में दिखेंगी लेकिन बात ये नहीं है. बात ये है की इस घोषणा के बाद से ही इस सीरीज और जॉनी के फैन्स ने इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर उन्हें भी फिल्म में कास्ट करने को लेकर ट्रेंड शुरू कर दिया है. इस ट्रेंड के बाद डिसइनसाइडर न्यूज़ के स्काईलर शुलर ने एक ट्वीट किया जिसने जॉनी के फिल्म का हिस्सा होने की ख़बरों को और हवा दे दी.

उन्होंने लिखा "अलग - अलग लोगों से सुन रहा हूँ की पाइरेट्स ऑफ़ द कैरिबियन 'बम्बल्बी' की तरह एक सॉफ्ट रिबूट होगी. तो मतलब इसमें स्पैरो भी नज़र आ सकता है. केमियो या लीड रोल ये मुझे नहीं पता या इसी यूनिवर्स की एक अलग फिल्म में. बस कुछ चीज़ें जो मैं सुनता रहता हूँ". देखिये ट्वीट -



बता दें की फिलहाल जॉनी और उनकी पूर्व पत्नी व अभिनेत्री एम्बर हर्ड के बीच तलाक को लेकर लीगल लड़ाई जारी है जिसे लेकर दोनों ही चर्चा में बने हुए हैं. जॉनी को कुछ दिन पहले ही एम्बर पर मानहानि का केस करने के लिए न्यायिक इजाज़त मिली है और इसी बीच एम्बर की बिजनेसमैन एलन मास्क के साथ 2015 का नीजी विडियो भी लीक हो गया था जिसने ख़बरों के बाज़ार को और गर्म कर दिया था.

End of content

No more pages to load