फैन्स की डिमांड होगी पूरी, वार्नर ब्रदर्स करेगा 'जस्टिस लीग' का ज़ैक स्नायडर कट रिलीज़!

फैन्स की डिमांड होगी पूरी, वार्नर ब्रदर्स करेगा 'जस्टिस लीग' का ज़ैक स्नायडर कट रिलीज़!
2017 में रिलीज़ हुई डीसी यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्म 'जस्टिस लीग' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से अछि प्रतिक्रिया नहीं मिली थी और इसके अलावा इसकी क्रिटिक्स द्वारा जो धुनाई हुई थी उसने भी फिल्म के पिटने में बड़ा योगदान दिया था. फैन्स की नाराजगी इस बात से भी थी की इस फिल्म के निर्देशक ज़ैक स्नायडर द्वारा डायरेक्ट किया गया कट रिलीज़ नहीं किया था और जो फिल्म रिलीज़ हुई थी उसमे स्नायडर द्वारा निर्देशित मात्र 30% के करीब ही था जिससे न फिल्म के संतुष्ट हुए न खुद स्नायडर. br/>
इसी कारण से पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से ज़ैक के चाहनेवाले सोशल मीडिया पर 'ReleaseTheSnyderCut' का हैशटैग ट्रेंड करके स्नायडर का निर्देशित किया वर्ज़न रिलीज़ करने का अभियान चला रहे थे जिसमे आखिर उन्हें कामयाबी मिली है. जी हाँ, जस्टिक लीग के प्रोडक्शन हाउस वार्नर ब्रदर्स ने हाल ही में ये ऐलान किया है की वे इस फिल्म का स्नायडर कट आखिर रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं.

घोषणा के अनुसार जस्टिस लीग का ये वर्ज़न 2021 में डिजिटल प्लेटफार्म एचबीओ मैक्स पर रिलीज़ किया जाएगा और खबर है की ज़ैक फिल्म के लिए वापस ओनी वीऍफ़एक्स और टेकनिकल टीम को एक साथ लाने में लग गए हैं ताकि उनके कट का काम अच्छे से ख़त्म किया जा सके और बदलाव करने हैं वो भी हो सकें. ज़ैक स्नायडर वर्ज़न को रिलीज़ करने में वार्नर ब्रदर्स 20-30 मिलियन डॉलर्स और खर्च करेंगे.

End of content

No more pages to load