3 शादियों के बाद हॉलीवुड स्टार पमेला एंडरसन फिर शादी को तैयार

3  शादियों  के बाद हॉलीवुड स्टार पमेला एंडरसन फिर शादी को तैयार
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस पमेला एंडरसन ने फिर से शादी करने के बारे में बात कही है| पमेला की निजी ज़िंदगी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरी रही है। इस एक्ट्रेस की अभी तक पांच शादियां विफल हो चुकी हैं ,परन्तु इसके बावजूद वे एक बार फिर से शादी करने के लिए तैयार हैं।

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुल कर बात की । पामेला ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि "बस एक और बार. प्लीज भगवान, सिर्फ एक और बार बस , आगे उन्होंने कहा , मैं अभी जैसी भी हूं खुश हूं, पता नहीं क्यों लोगों को ऐसा लगता है कि मैंने 5 शादियां की हैं , जबकि मैंने सिर्फ तीन शादियां की हैं"|

अन्त में उन्होंने जोन पीटर्स के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा "मैंने उनसे शादी नहीं की थी , ये बस एक जरा से पल के लिए था , ये पल आया और चला गया। मेरा रिलेशनशिप उनके साथ बिल्कुल आम व्यक्ति के जैसा था ।" पामेला एंडरसन बिग बॉस के चौथे सीजन में नजर आई थीं, और वह बिग बॉस के अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक रह चुकी हैं।

End of content

No more pages to load