यूएस और यूके में 'नो टाइम टू डाई' नवम्बर में होगी रिलीज़

यूएस और यूके में  'नो टाइम टू  डाई'  नवम्बर में होगी रिलीज़
'नो टाइम टू डाई' जेम्स बांड सीरीज की 25वी फिल्म है| कोरोना वायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज़ को सात महीने आगे बढ़ा दिया गया है | पहले ये फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी| अब ये फिल्म 25 नवम्बर को अमेरिका में रिलीज़ होगी |

फिल्म में जेम्स बांड की भूमिका निभाने वाले 51साल के डेनियल क्रैग 14 साल से जेम्स बांड का किरदार निभा रहे है| वह जेम्स बांड की भूमिका 4 बार निभा चुके है| आगामी आनेवाली फिल्म 'नो टाइम टू डाई' उनकी पांचवी फिल्म होगी|

इस फिल्म को कैर्री जोजी फुकुनागा ने डायरेक्ट किया है | उन्होंने इस फिल्म के तीन क्लाइमेक्स शूट किये है क्योंकि वो नहीं चाहते की फिल्म से जुडी को जानकारी लीक हो | खास बात ये है की खुद क्रैग भी नहीं जानते की फिल्म का क्लाइमेक्स कौन सा होगा|

कुछ फैन्स अंदाज़ा लगा रहे है की 'नो टाइम टू डाई'' में आखिर में जेम्स बांड की मौत हो जाएगी| अब फिल्म की असली कहानी क्या है ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा| 'नो टाइम टू डाई' में डेनियल क्रैग के साथ क्यूबन ब्यूटी 'अना डे' जेम्स बांड की गर्लफ्रेंड के रूप में नज़र आयेंगी|

End of content

No more pages to load